Spirotech द्वारा समर्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड-दिल्ली की डिजिटल लाइब्रेरी को इस पुस्तक की उपलब्धता की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है। पुस्तक का नाम है: लोकमान्य बालगंगाधर तिलक (Lokmanya Bal Gangadhar Tilak) और लेखिका: मीना अग्रवाल (Meena Agarwal)
स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है' के उद्घोषक लोकमान्य बालगंगाधर तिलक का भारत के निर्माताओं में अपना एक विशिष्ट स्थान है। उनका जन्म 1856 ई. में हुआ था। उनका सार्वजनिक जीवन 1880 में एक शिक्षक और शिक्षण संस्था के संस्थापक के रूप में आरम्भ हुआ। इसके बाद 'केसरी' और 'मराठा' उनकी आवाज के पर्याय बन गए। इनके माध्यम से उन्होंने अंग्रेजों के अत्याचारों का विरोध तो किया ही, साथ ही भारतीयों को स्वाधीनता का पाठ भी पढ़ाया। वह एक निर्भीक संपादक थे, जिसके कारण उन्हें कई बार सरकारी कोप का भी सामना करना पड़ा।
ये पुस्तकें केवल दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए NAB Delhi द्वारा सुलभ प्रारूप यानि Daisy Audio, accessible format में तैयार की गई हैं और NAB की लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं।
आप इस पुस्तक को श्रवण आईवीआर आधारित ऑडियो लाइब्रेरी में, मोबाइल नंबर 08071175215 पर फोन करके सुन सकते हैं।
यदि आप NAB लाइब्रेरी के सदस्य हैं, तो जानकारी के लिए कृपया हमें इस नंबर पर संपर्क करें, मोबाइल नंबर: 9212319671, ईमेल आईडी: library@nabdelhi.in
हमें उम्मीद है कि आप प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखित इन रोचक पुस्तकों का आनंद ले सकेंगे।
https://youtube.com/shorts/oXWMEiRdrvM?feature=share
Facebook comments