Current Style: Standard

Current Size: 100%

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2023 | Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Online Registration Apply, Download List

Thu, 03/02/2023 - 12:12 -- geeta.nair

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना 2023 | Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Online Registration Apply, Download List
Chhattisgarh Vridha Pension Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के वृद्धो की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन स्कीम की शुरुआत की है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के लिए समय समय पर सरकारी योजनाएं लेकर आती रहती है। वृद्धा पेंशन योजना भी इन्ही योजना का हिस्सा है। Chhattisgarh Vridha Pension Yojana योजना से राज्य के सभी पात्र बुजुर्ग लाभान्वित हो रहे है। इसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा एक निश्चित अनुपात में धनराशि दी जाती है। इस योजना के शुरू होने से राज्य के बुजुर्गो को अपनों या किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ दी गयी है, जिससे कि आप भी इस योजना का लाभ उठा सके। इस पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना क्या है, इसके लाभ (Benefits), उद्देश्य, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, कृपया वृद्धा पेंशन छत्तीसगढ़ से संबधित पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बुजुर्ग वर्ग के लोगों के लिए छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसका संचालन छत्तीसगढ़ सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग लोगों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक मदद राशि प्रदान की जाएगी। 
CG Vridha Pension Yojana की खास बात यह है कि अब आपको पेंशन प्राप्त करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नही रहना पड़ेगा बल्कि ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना की राशि डायरेक्ट आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ (Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे सभी वृद्धजनों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष के उम्र के बुजुर्गों को प्रतिमाह 350 रुपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 650 रुपये प्रति महीने प्रदान की जाएगी।
  • CG वृद्धा पेंशन योजना से मिलने वाली पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इस योजना के जरिए राज्य के वृद्ध नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप घर बैठे हैं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।
  • इस योजना से राज्य के वृद्धजनों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा।

छत्तीसगढ़ वृद्धावस्था पेंशन योजना के उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की बुजुर्ग लोगों की आर्थिक स्थिति एवं जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्ध लोगों का प्रतिमाह पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। राज्य के जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना के लिए पात्रता
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्कता पड़ेगी। 

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बैंक पासबुक
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के लिए वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप वाइज बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप आसानी से Chhattisgarh Vridha Pension Yojana Online Registration कर सकते है। 

    •  
  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://sw.cg.gov.in/ पर जाना होगा। 
    • इसके होम पेज पर आपको सेवाएं का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
    • इसके बाद आपको कार्यक्रम एवं योजनाएं के विकल्प का चयन कर लेना होता है। 
Month of Issue: 
March
Year of Issue: 
2 023
Source: 
https://tested.cgstate.gov.in/PACE/login.do?lang=en
Segregate as: 
National

Facebook comments