Current Style: Standard

Current Size: 100%

सातवीं अखिल भारतीय मदनलाल खंडेलवाल स्मृति ब्रेल निबन्ध प्रतियोगिता

सातवीं अखिल भारतीय मदनलाल खंडेलवाल
स्मृति ब्रेल निबन्ध प्रतियोगिता
 
    पाठक जानते हैं कि स्व. मदन लाल खंडेलवालजी वर्षों तक विदेश में रहते हुए भी भारत के दृष्टिबाधितों के लिए कुछ-न-कुछ सोचते ही रहते थे। उनकी सोच रचनात्मक थी। वह उपदेशक नहीं थे, पर कुछ करके दिखाना जानते थे। यह सचमुच सत्य ही है कि उन्होंने एक फकीर का-सा जीवन जिया। अतः उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए परिसंघ हर साल एक ब्रेल निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन पिछले छः वर्षों से कर रहा है।
    निबन्ध प्रतियोगिता से सम्बन्‍धित कुछ विशिष्ट बातें इस प्रकार हैं:

  1. कनिष्ठ समूह में अठारह साल तक की छात्र-छात्राएं अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकती हैं, जबकि अठारह साल से अधिक आयु के दृष्टिबाधित वरिष्ठ समूह में भागीदारी निभा सकेंगे।
  2. कनिष्ठ समूह में कम-से-कम पाँच सौ शब्द तथा अधिक-से-अधिक सात सौ शब्द निबन्ध में होने चाहिएं, जबकि वरिष्ठ समूह में कम-से-कम आठ सौ तथा अधिक-से-अधिक एक हजार शब्द मान्य होंगे। इन शब्दों में निबन्धकार से सम्बन्धित विवरण सम्मिलित नहीं होगा।
  3. कनिष्ठ समूह के लिए निबन्ध का शीर्षक--‘भारत में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा--सम्भावनाएं एवं चुनौतियाँ’ (Inclusive Education for Visually Impaired Children in India--Prospects and Challenges) तथा वरिष्ठ समूह के लिए शीर्षक होगा--‘विकलांगजन अधिकार अधिनियम, 2016--आपकी अपेक्षाओं की कहाँ तक पूर्ति करता है’ (Rights of Persons with Disabilities Act, 2016--how far does it fulfill your expectations).
  4. निबन्धकार को निबन्ध‌ लिखते समय भाषा, शैली, रोचकता तथा ब्रेल लेखन में शुद्धि का विशेष ध्यान रखना होगा।
  5. निबन्ध मौलिक हो और वेबसाइटों से की गयी नकल का सहारा न लिया गया हो।
  6. निबन्ध लिखने में ब्रेल टाइपराइटर व ब्रेल स्लेट का ही प्रयोग किया जाए।

    ब्रेल में लिखे हुए निबन्ध ए.आई.सी.बी. के कार्यालय में तीस सितम्बर तक पहुँच जाने चाहिएं।
 

Event Starts: 
Monday, August 27, 2018 - 11:00
Event Ends: 
Sunday, September 30, 2018 - 11:00
Organisers: 
All India Confederation of the Blind
Event Location: 
All India Confederation of the Blind Braille Bhawan, Sector-5, Rohini, Delhi-110085
City: 
Delhi
Country: 
India
Contact Name: 
J. L. Kaul
Contact E-mail: 
Contact Phone: 
9810684208
Date: 
Monday, August 27, 2018 - 11:00 to Sunday, September 30, 2018 - 11:00
Venue: 
All India Confederation of the Blind Braille Bhawan, Sector-5, Rohini, Delhi-110085

Facebook comments