Current Style: Standard

Current Size: 100%

Chandigarh administration hikes pension of disabled from 500 to 2000

Wed, 02/03/2016 - 15:15 -- geeta.nair

अशक्त लोगों को गणतंत्र दिवस के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा तोहफा दिया है। उनकी पेंशन में इजाफा कर दिया गया है। यूटी सचिवालय में चंडीगढ़ समाज कल्याण विभाग की स्टेट एक्जिक्यूटिव कमेटी डिसएबिलटिस की बैठक हुई।



मीटिंग सोशल वेलफेयर की सेक्रेटरी भावना गर्ग ने ली। इस दौरान असक्त लोगों की पेंशन को 500 से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दी गई।



मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि असक्त लोगों के परिवार की आय दो लाख रुपये है तो भी वह इस पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।



इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि असक्त व्यक्ति को फ्रैक्चर होने पर मिलने वाली अनुदान राशि 20 से बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक कर दी गई है।



वहीं मीटिंग में कमेटी की मेंबर एवं शहर की पूर्व मेयर कमलेश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। वहीं कमेटी ने लोगों के लिए एक हजार व्हील चेयर खरीदने का फैसला लिया है।

Month of Issue: 
February
Year of Issue: 
2 016
Source: 
http://chandigarh.amarujala.com/news/city-news-chd/chandigarh-administration-hiked-pension-of-disable-people-hindi-news/
Place: 
Chandigarh
Segregate as: 
National

Facebook comments